सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के राज्यपाल को लगाई फटकार, कहा “आप आग से खेलने की गलती कर रहे है” ये मामला अत्यंत गंभीर…!

नईदिल्ली (शिखरदर्शन)// पंजाब के राज्यपाल के द्वारा विधानसभा से पारित बिल को मंजूरी नही दिए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है ओर इसे आग से खेलने जैसा बताया है । पंजाब के राज्यपाल की तरफ से विधानसभा से पारित विधेयकों को मंजूरी नही दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है,कोर्ट ने कहा की आप आग से खेल रहे है,यह लोकतंत्र है,जनप्रतिनिधियों के तरफ से पास बिल को इस तरह नही अटकाया जा सकता,आप यह नहीं कह सकते की विधानसभा का सत्र ही गलत था । उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार से पूछा की बजट सत्र की बैठक को स्थगित क्यों किया गया ?अनिश्चितकाल के लिए सत्रावसान क्यों नहीं किया गया ?शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार और राज्यपाल से कहा “हमारा देश स्थापित परंपराओं पर चल रहा है और उनका पालन किया जाना चाहिए,पंजाब में जो हो रहा है उससे हम खुश नही है, बल्कि अत्यंत चिंतित और गंभीर है” राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल श्री तुषार मेहता ने अदालत से कहा की कोर्ट उनको इस मामले में एक हफ्ते का समय दें, वह इस मामले में कोई ना कोई हल निकाल लेंगे ऐसे में बेंच ने उनसे सवाल किया कि अगर कोई हल निकालना ही था तो अदालत आने की जरूरत क्यों पड़ी इस पर सॉलीसीटर जनरल ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया की उनको अगले हफ्ते सोमवार तक का समय दे दिया जाए । इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हमें एक संक्षिप्त आदेश जारी करने दीजिए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में 19 और 20 जून को बुलाई गई विधानसभा की बैठक को वैध ठहराया । और राज्यपाल से कहा कि वह इस दौरान पास किए गए विधेयकों पर फैसला ले राज्यपाल सचिवालय ने दलील दी थी कि मार्च में बुलाए गए बजट सत्र को खत्म करने की बजाय स्थगित किया, जून में दोबारा बैठक बुलाई गई यह गलत है,इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्पीकर के पास ऐसा करने का अधिकार है । कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की “की विधानसभा सत्र को अनिश्चितकाल तक स्थगित रखना भी सही नहीं है” !