नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: मृतकों के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 2.5 लाख का मुआवजा, प्रशासन ने जारी की सूची

18 की मौत, 25 से ज्यादा घायल, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक
नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुए भगदड़ हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2.5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
कैसे हुआ हादसा ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाकुंभ के लिए जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनें देरी से चल रही थीं, जिससे हजारों यात्री स्टेशन पर जमा हो गए। इस बीच अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की अफवाह फैल गई, और बड़ी संख्या में लोग पुल की सीढ़ियों की ओर दौड़ पड़े। भारी भीड़ के कारण कई यात्री फिसलकर गिर गए, जिससे भगदड़ मच गई।
मृतकों में बिहार और दिल्ली के अधिकतर लोग
प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की सूची के अनुसार, बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के एक व्यक्ति की जान गई है। मृतकों में 79 वर्षीय आहा देवी से लेकर 7 वर्षीय रिया सिंह तक कई मासूम भी शामिल हैं।
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”
रेलवे ने बनाई उच्चस्तरीय जांच समिति
रेलवे ने हादसे की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि हादसा प्लेटफॉर्म संख्या 13 और 14 पर हुआ, जहां पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस और जम्मू की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति खड़ी थीं। भीड़ के दबाव में यात्री सीढ़ियों से फिसल गए और भगदड़ का रूप ले लिया।
स्टेशन पर कभी नहीं देखी इतनी भीड़
घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी स्टेशन पर इतनी भीड़ नहीं देखी थी। किसी ने प्लेटफॉर्म बदलने की अनाउंसमेंट सुनी, तो किसी को लगा कि उनकी ट्रेन दूसरी ओर जा रही है, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासन अलर्ट पर, पीड़ितों की मदद जारी
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की है। स्टेशन पर चिकित्सा सहायता बढ़ाई गई है, और घायलों का इलाज पास के अस्पतालों में चल रहा है। रेलवे और दिल्ली पुलिस यात्रियों को सुरक्षित निकालने में मदद कर रही है।
इस तरह बचा सकते हैं जान
विशेषज्ञों के अनुसार, भीड़ में धैर्य बनाए रखना जरूरी है। भगदड़ के दौरान स्थिर रहना, किसी सहारे को पकड़ना और धक्का-मुक्की से बचना जीवन रक्षा में मदद कर सकता है। रेलवे प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि भीड़ नियंत्रण के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं।