धनतेरस आज , सज गया बाजार…. दुकानदारों को खरीददारों का इंतजार !
बिलासपुर /रायपुर/* धनतेरस का पर्व आज शुक्रवार को मनाया जाएगा। कारोबारी ने त्योहार को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल्स बर्तन और सराफा बाजार सज गए हैं आज माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी, कारोबारीयो को इस दिन का वर्ष भर इंतजार रहता है।धनतेरस की तैयारी में वह काफी समय पहले से ही जुट जाते हैं कारोबारीयो के अनुसार इस बार 70 करोड़ करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार होने की संभावना है। दिन भर बाजार में ग्राहकों का आना-जाना बना रहेगा ऐसी उम्मीद है, ज्वेलरी के साथ ही वाहनों की भी बुकिंग बढ़-चढ़कर हो रही है सबसे ज्यादा कारोबार सराफा, बर्तन और ऑटोमोबाइल्स ट्रेड में ही होने की उम्मीद है। ऑटोमोबाइल्स शोरूम में धनतेरस पर डिलीवरी के लिए पहले से ही वहां तैयार खड़े कर लिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी पूरी तरह सज कर तैयार है, धनतेरस से लेकर दीपावली तक इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बड़ा कारोबार होता है, धनतेरस पर लोग नए फ्रिज, टीवी वाशिंग मशीन माइक्रोवेव आदि घर ले जाना बहुत अधिक पसंद करते हैं ऐसे में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बाजार में अलग-अलग कीमतों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम दुकानों में रखे हुए हैं । इधर बर्तन बाजार पर ग्राहकों की खास नजर है धनतेरस में नए बर्तन खरीदने की परंपरा है ऐसे में बाजार स्टील पीतल और तांबे के बर्तन से भरा पड़ा हुआ है और सजा हुआ है इस दिन महिलाओं की कोशिश रहती है की रसोई से जुड़ा कोई ना कोई बर्तन धनतेरस पर घर लेकर जरूर जाएं बर्तन विक्रेता काफी उत्साह में देखे गए हैं उनकी दुकानों पर स्टील पीतल तांबे के नए-नए डिजाइन के बर्तन उपलब्ध हैं । स्टील के बर्तन वजन और वैरायटी के हिसाब से बाजार में उपलब्ध हैं । इधर ऑटोमोबाइल्स के बाजार में लोगों में नया वाहन घर ले जाने की होड़ मची हुई है इसके लिए पहले से ही बुकिंग कर लिया गया है ,और धनतेरस पर नई गाड़ियां घर ले जाना ग्राहक अत्यधिक पसंद करते हैं। सराफा बाजार में भी बहुत अधिक रौनक देखी जा रही है धनतेरस पर सराफा बाजार में भी खूब रौनक रहेगी इस दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है धनतेरस में सोने का भाव लगभग 62360 रु प्रति 10 ग्राम चल रहा है। सराफा कारोबारी ने बताया कि धनतेरस पर लोग आभूषणों के साथ ही चांदी और सोने के सिक्के भी खरीदते हैं हालांकि सबसे अधिक चांदी के “लक्ष्मी गणेश” की मूर्तियों की भी अत्यधिक डिमांड रहती है ।