अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने 120 अवैध भारतीय प्रवासियों को किया देश वापसी, हथकड़ियों में अमृतसर पहुंचे, आज पहुंचेगा तीसरा विमान

अमृतसर (शिखर दर्शन) // अमेरिका ने अवैध रूप से वहां रह रहे 120 भारतीय प्रवासियों को निर्वासित कर शनिवार देर रात विशेष विमान से भारत भेज दिया। यह विमान अमृतसर हवाईअड्डे पर लैंड हुआ, जिसमें पंजाब के 60 से अधिक, हरियाणा के 30 से अधिक नागरिकों के अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल थे। यह दूसरा जत्था है, जिसे अमेरिकी प्रशासन ने डिपोर्ट किया है। इससे पहले, 5 फरवरी को 104 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया था।

हथकड़ियों और बेड़ियों में लाए गए पुरुष यात्री

पिछली बार की तरह इस बार भी पुरुष प्रवासियों को हथकड़ियों और बेड़ियों में बांधकर लाया गया, जिन्हें विमान से उतरने से पहले हटा दिया गया। हालांकि, महिलाओं और बच्चों को इस प्रक्रिया से अलग रखा गया था। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने पुष्टि की कि उड़ान के दौरान भारतीय नागरिकों को हथकड़ियों में रखा गया था, जिसे लेकर पहले भी भारत में नाराजगी जताई जा चुकी है।

आज पहुंचेगा तीसरा विमान, 157 और भारतीयों की वापसी

अमेरिका से निर्वासित भारतीय प्रवासियों का तीसरा जत्था भी जल्द ही स्वदेश लौटेगा। जानकारी के अनुसार, 16 फरवरी (रविवार) को 157 और भारतीयों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर हवाईअड्डे पर पहुंचेगा।

डंकी रूट से अमेरिका में घुसने की कोशिश में हुए गिरफ्तार

ये सभी लोग ‘डंकी रूट’ के जरिए अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सीमा पर पकड़े गए। हाल ही में एक वायरल वीडियो में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों को बेड़ियों में जकड़ा हुआ दिखाया गया था, जिस पर विपक्ष ने केंद्र सरकार की आलोचना की थी।

पीएम मोदी ने अमेरिका में उठाया अवैध प्रवासियों का मुद्दा

अमेरिका में अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हालिया यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि भारत हमेशा उन नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है, जो वास्तव में भारतीय हैं और अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं। भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और विदेश मंत्रालय अमेरिका से इस मामले में बातचीत कर रहा है।

डिपोर्ट नागरिकों को भेजा जा रहा घरों की ओर

अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी नागरिकों को एविएशन क्लब के बिजनेस लाउंज में डिनर कराया गया। इसके बाद, उन्हें उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए करीब 15 वाहनों की व्यवस्था की गई, जिसमें हरियाणा पुलिस का वाहन भी शामिल था। निर्वासित प्रवासियों को अब उनके घरों की ओर रवाना किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!