भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी एक साथ नजर आए, दी एक-दूसरे को बधाई , बोले – कोई भी जीते, साथ में भांगड़ा जरूर करेंगे

जगदलपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है, और शुरुआती रुझानों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस बीच, जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी एक साथ नजर आए और एक-दूसरे को बधाई दी। दोनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का फैसला आज साफ हो जाएगा।
कांग्रेस प्रत्याशी मलकीत सिंह गैदू ने विश्वास जताते हुए कहा, “हम जीत रहे हैं। हमने शहर के विकास का विजन लेकर चुनाव लड़ा है।” उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय पांडे को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि दोनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “कोई भी जीते, भांगड़ा जरूर होगा!”
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दोनों ही प्रत्याशी एक शादी समारोह में एक साथ भांगड़ा करते नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने चुनावी सरगर्मी के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में सौहार्द्र की मिसाल पेश की है।