प्रयागराज हादसा: बस और बोलेरो की भीषण टक्कर, कोरबा के 10 श्रद्धालुओं की मौत, एमपी के 19 घायल

कोरबा / मिर्जापुर // (शिखर दर्शन) // उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार मध्यप्रदेश के 19 यात्री घायल हो गए। हादसा देर रात हुआ, जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

महाकुंभ से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कोरबा के 10 श्रद्धालु बोलेरो में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। इसी दौरान मिर्जापुर हाईवे पर उनकी गाड़ी की बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, बस में सवार मध्यप्रदेश के 19 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बोलेरो के परखच्चे उड़े, बस में सवार यात्री भी घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कई लोगों के हाथ-पैर टूट गए, जबकि कुछ के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बस प्रयागराज से मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
इलाके में शोक, परिजनों को दी गई सूचना
दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से कोरबा जिले में मातम छा गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, जिससे उनके घरों में कोहराम मच गया है।

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।