LoC पर पाकिस्तानी फायरिंग, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

जम्मू-कश्मीर (शिखर दर्शन) // पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सैन्य चौकियों पर गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इस नापाक हरकत का करारा जवाब देते हुए 4-5 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को भी भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, बीते एक सप्ताह से पाकिस्तान लगातार आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों पर फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें कई सैनिक घायल हुए और 4-5 की मौत की खबर है।
आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए दो जवान
इससे एक दिन पहले, अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध आतंकियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में भारतीय सेना के एक कैप्टन सहित दो जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है।
उपराज्यपाल करेंगे सुरक्षा समीक्षा बैठक
सीमा पर पाकिस्तान की साजिशों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात, आईजीपी जम्मू समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
भारतीय सेना लगातार सतर्कता बरत रही है और पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।