बेखौफ बदमाशों की करतूत! पिस्टल से केक काटा, फायरिंग की, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बिरगांव के उरकुरा इलाके से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने जन्मदिन के जश्न में खुलेआम पिस्टल से केक काटा और हवा में फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्मदिन मनाने वाले युवक केक पर लिखे नाम के अनुसार खुद को ‘रायपुर किंग विकास’ बताता है। हथियार लहराते हुए फायरिंग करने का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
गैंग से जुड़े होने की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
सूत्रों के अनुसार, यह युवक एक गैंग से जुड़ा हो सकता है, जिसमें 20 से 25 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
पुलिस ने की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह की आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके। फिलहाल, पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।