महाकुंभ: मां गंगा की गोद में बालक सा आनंद लेते दिखे डिप्टी सीएम अरुण साव, बोले- अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // महाकुंभ के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। मुख्यमंत्री, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद, विधायक और मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित कांग्रेस के छह विधायक भी इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। संगम स्नान से पहले सभी ने बस में भजन गाए और भक्ति में लीन नजर आए।
संगम तट पर डिप्टी सीएम अरुण साव की एक अनोखी छवि देखने को मिली। वे मां गंगा की गोद में बालक की तरह अठखेलियां करते नजर आए। नदी में स्नान के दौरान उन्होंने कहा, “ऐसा अनुभव हो रहा है मानो मां की गोद में कोई बच्चा हो। गंगा मईया की कृपा से सनातन धर्म के इस महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला है। यहां आकर मन को अपार शांति और आनंद की अनुभूति हो रही है। हम छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली के लिए मां गंगा से प्रार्थना कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संगम स्नान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस पुण्य अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल के साथ यहां आकर संगम स्नान करना और मां गंगा का आशीर्वाद लेना अद्भुत अनुभव है। हम छत्तीसगढ़ की उन्नति और जनता की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”
महाकुंभ में इस आस्था और अध्यात्म के माहौल ने छत्तीसगढ़ से आए जनप्रतिनिधियों को भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत कर दिया। सभी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर सनातन संस्कृति और परंपरा के इस महायोग में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।