महाकुंभ में सीएम साय का राहुल गांधी पर तंज, बोले – संतों ने उन्हें धर्म से अलग कर दिया, रमन सिंह ने भी साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे, मंत्रिमंडल संग गंगा स्नान कर मांगा आशीर्वाद
प्रयागराज (शिखर दर्शन) // महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। माघ पूर्णिमा के अवसर पर रात 8 बजे तक 2.04 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे, जबकि अब तक कुल श्रद्धालुओं की संख्या 48 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। वे प्रयागराज एयरपोर्ट से बस द्वारा मेला क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान शिखर दर्शन न्यूज से बातचीत में मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारा सौभाग्य है कि राज्यपाल रमन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्रीगण, सांसद, विधायक सहित सभी लोग परिवार सहित प्रयागराज की पावन भूमि पर आए हैं। यहां त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए मां गंगा से प्रार्थना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल कुंभ पहुंचे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे मंत्रिमंडल, सांसदों और विधायकों को भी इस पुण्य अवसर का हिस्सा बनाया है। उन्होंने राहुल गांधी के कुंभ में शामिल न होने पर कहा, “यह तो पावन भूमि है, सभी को यहां आना चाहिए, लेकिन जिसके नसीब में नहीं होता, वो कहां से आएगा। मनुस्मृति पर उनकी टिप्पणी को लेकर धर्म संसद में हमारे संतों ने उन्हें धर्म से अलग कर दिया है।”
“भगवान की कृपा जिन पर होती है, वही महाकुंभ आते हैं” – रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शिखर दर्शन न्यूज से कहा, “प्रयागराज आना अपने आप में एक दिव्य अनुभव है। हम मंत्रिमंडल, सांसदों और विधायकों के साथ यहां पहुंचे हैं। यह स्थान केवल उन्हीं को नसीब होता है, जिन पर भगवान की विशेष कृपा होती है।” उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि “ऐसे पुण्य स्थलों पर आने का सौभाग्य उन्हीं को प्राप्त होता है, जिन्हें ईश्वर ने चुना हो।”
महाकुंभ में छत्तीसगढ़ सरकार के बड़े प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति से श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य आस्था और आध्यात्मिकता के इस महासंगम में पूरी भक्ति के साथ शामिल हुए।