महाकुंभ में छत्तीसगढ़ की आस्था की गूंज: मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री, सांसद और विधायक एवं विधानसभा सहित अध्यक्ष समेत 180 सदस्य पहुंचे प्रयागराज

प्रयागराज // (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समेत मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, बीजेपी के विधायक और कांग्रेस के छह विधायक प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं। श्रद्धा और भक्ति के साथ सभी बसों से अरैल घाट की ओर रवाना हुए, जहां संगम में पवित्र स्नान कर मां गंगा से प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना करेंगे।

महाकुंभ के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक भी संगम स्नान के लिए जा रहे हैं। हम सब पुण्य के भागी बनेंगे और मां गंगा से प्रदेश की समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगेंगे।”
छत्तीसगढ़ से इतने बड़े जनप्रतिनिधि दल की महाकुंभ यात्रा प्रदेश की आध्यात्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं की गहरी जड़ें दर्शाती है। संगम में डुबकी लगाने के साथ यह यात्रा प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना का संदेश भी लेकर आई है।