31 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी सलमान-आमिर की ‘अंदाज अपना अपना’, 4K रीमास्टर वर्जन में होगी रिलीज

बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। उनकी 1994 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) को 4K रीमास्टर और बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ दोबारा सिनेमाघरों में लाया जा रहा है। फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह फिल्म इस अप्रैल में बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाने वाली है। इसका टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
बेहतरीन साउंड और 4K क्वालिटी में लौटेगी फिल्म
फिल्म के रीमास्टर्ड संस्करण को आधुनिक सिनेमाई अनुभव के लिए पूरी तरह से पुनर्स्थापित किया गया है। दर्शकों को पहले से कहीं अधिक स्पष्ट और बेहतर विजुअल्स के साथ यह फिल्म देखने का मौका मिलेगा। फिल्म के निर्माताओं ने इसे बड़े पर्दे के अनुरूप फिर से तैयार किया है, जिससे 90 के दशक की इस हास्यप्रधान फिल्म का मजा नई पीढ़ी भी उठा सकेगी।
1994 में नहीं चली, लेकिन बाद में बनी कल्ट क्लासिक

राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह फिल्म मूल रूप से 4 नवंबर 1994 को रिलीज हुई थी। हालांकि, रिलीज के समय इसे खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, लेकिन बाद में यह टीवी और होम वीडियो पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म ने सालों बाद भी अपनी अलग पहचान बनाई और बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक बन गई।
फिल्म की कहानी और कलाकार
‘अंदाज अपना अपना’ दो मजाकिया लेकिन चालाक युवकों की कहानी है, जो एक अमीर उत्तराधिकारी से शादी कर उसकी संपत्ति हासिल करना चाहते हैं। हालांकि, कहानी में कई ट्विस्ट और हास्यास्पद गलतफहमियां दर्शकों को लगातार हंसाने का काम करती हैं। इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान के अलावा रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म की कहानी 1972 की ‘विक्टोरिया नंबर 203’ से प्रेरित थी।
फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी इस रोमांचक खबर को साझा किया गया है। अब जब यह फिल्म 4K क्वालिटी में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, तो प्रशंसकों को फिर से 90 के दशक की इस बेहतरीन कॉमेडी का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।