ग्वालियर में दिनदहाड़े अपहरण: मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बदमाशों ने मां से छीना 7 साल का बेटा , CCTV में कैद वारदात , नाकाबंदी कर तलाश में जुटी पुलिस

ग्वालियर (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। शहर के मुरार थाना क्षेत्र स्थित सीपी कॉलोनी में दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता के 7 वर्षीय बेटे शिवाय गुप्ता का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। वारदात के दौरान बदमाशों ने पहले बच्चे की मां की आंखों में मिर्ची झोंक दी और फिर उसके हाथ से बच्चा छीनकर फरार हो गए।
घटना सोमवार सुबह उस समय हुई, जब शिवाय अपनी मां के साथ स्कूल जा रहा था। बदमाशों की पूरी करतूत पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज खंगालना शुरू किया। इसमें देखा गया कि दोनों आरोपी लाल रंग की बाइक पर बच्चे को लेकर भागते नजर आ रहे हैं।
इधर, घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई हैं। इस सनसनीखेज वारदात से शहरवासियों में दहशत का माहौल है।