महाकुंभ दौरे पर सियासी तंज: भूपेश बोले – मेरी पहली यात्रा प्रयागराज रही, रमन सिंह के ‘तकदीर’ वाले बयान पर कहा – बृजमोहन, अजय, ओपी, मूणत की किस्मत का क्या ? बोले – ‘गंगा मइया बुलाएंगी तो पहुंच जाएंगे’

रायपुर (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायकों के महाकुंभ दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरे में शामिल न होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके जीवन की पहली यात्रा ही प्रयागराज रही थी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के ‘तकदीर’ वाले बयान पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा, “ओपी चौधरी, विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत भी प्रयागराज नहीं जा रहे हैं, तो उनकी तकदीर का क्या? किस्मत ऊपर वाले के हाथ में होती है।”
बघेल ने आगे कहा कि उनकी आस्था अटूट है और जब गंगा मइया बुलाएंगी, तब वे प्रयागराज पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि बचपन में वे संगम में नाव से कूदे थे, जब उनकी उम्र महज पांच साल थी। उन्होंने महाकुंभ के दौरान वीआईपी मूवमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी भीड़ में वीआईपी लोगों को जाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे अव्यवस्था फैलती है।
दिल्ली दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गंगा में स्नान से अधिक जरूरी मन का मेल धोना है, अन्यथा इसका कोई लाभ नहीं।