मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की घोषणा जल्द संभव, नरोत्तम मिश्रा बोले— “पार्टी काम देती रहे बस इतना सा है”

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों के ऐलान के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा जल्द हो सकती है। इसी बीच पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “पार्टी काम देती रहे बस इतना सा है… सिंधिया से कोई विशेष चर्चा नहीं हुई है, शीर्ष नेतृत्व और पार्टी का आभार।”

नरोत्तम मिश्रा ने दिया बड़ा संकेत

बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात चर्चा में रही। इसके बाद मिश्रा ने कहा कि “आलाकमान लगातार काम दे रही है। मंडल और जिला अध्यक्षों का ऐलान हो चुका है, अब प्रदेश अध्यक्ष का भी हो जाएगा, पहले दिल्ली का निर्णय हो जाए।”

क्या मैं प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में हूं ?

इस सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया, “मैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नहीं हूं।” वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात के सवाल पर कहा, “परिवार से मुलाकात होती रहती है, इसके विशेष मायने नहीं होते।”

एमपी बीजेपी अध्यक्ष की रेस में कौन आगे ?

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे मजबूत दावेदार बैतूल के विधायक हेमंत खंडेलवाल माने जा रहे हैं। इसके अलावा सुमेर सिंह सोलंकी, दुर्गादास उइके और फग्गन सिंह कुलस्ते भी दौड़ में हैं, खासकर अगर पार्टी आदिवासी चेहरे पर दांव लगाती है।

सवर्ण नेताओं में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अरविंद भदौरिया को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा का पुनर्वास लंबे समय से लंबित है, जबकि भदौरिया संघ से जुड़े होने के कारण संगठन में मजबूत पकड़ रखते हैं।

वीडी शर्मा को मिलेगा इनाम या नया चेहरा ?

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के बदलाव के बाद अब संगठन में भी बड़ा फेरबदल संभव है। बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लोकसभा चुनाव में मिली सफलता का इनाम मिल सकता है, हालांकि वे पहले ही एक एक्सटेंशन ले चुके हैं, जिससे उनकी दोबारा नियुक्ति की संभावना कम मानी जा रही है।

अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मध्य प्रदेश की कमान किसे सौंपता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button