महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में लगी आग, लोगों ने देवदूत बनकर बचाई जान

मिर्जापुर (शिखर दर्शन) // महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। झारखंड से आए श्रद्धालु जब विंध्याचल देवी दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर उनकी स्कॉर्पियो अचानक आग का गोला बन गई। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कार सवार सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा पुलिस चौकी अंतर्गत हाईवे पर यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही कार से धुआं उठना शुरू हुआ, वहां अफरा-तफरी मच गई। लेकिन आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
श्रद्धालुओं की जान बची, कार जलकर खाक
पुलिस के मुताबिक, झारखंड के पलामू जिले के निवासी राकेश कुमार अपने परिवार सहित प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के बाद विंध्याचल माता के दर्शन के लिए आ रहे थे। रास्ते में अष्टभुजा टोल के पास अचानक उनकी स्कॉर्पियो में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार, फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे, लेकिन कार जलकर खाक हो गई।
समय पर बचाव से टला बड़ा हादसा
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यदि स्थानीय लोग समय पर मदद नहीं करते, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की।
(शिखर दर्शन के लिए मिर्जापुर से विशेष रिपोर्ट)



