कोचिंग जा रही छात्रा पर मनचलों की अश्लील टिप्पणी: चाचा ने विरोध किया तो बेल्ट और पत्थरों से बेरहमी से पीटा, कमलनाथ बोले- ‘यह कैसा मध्य प्रदेश ?’

शिवपुरी (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भतीजी को छेड़छाड़ से बचाने पर एक चाचा को बुरी तरह पीट दिया गया। मनचलों ने बेल्ट और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

छात्रा पर फब्तियां कसने से रोका तो चाचा पर टूट पड़े बदमाश

सोमवार कोतवाली थाना क्षेत्र में यह घटना हुई, जब एक छात्रा को उसका चाचा बाइक से कोचिंग छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में खड़े चार युवकों ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी की। चाचा ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बेल्ट और पत्थरों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वीडियो वायरल, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस

हमले के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। टीआई कृपाल सिंह के अनुसार, युवती की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनका जुलूस निकाला और एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कमलनाथ ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल
इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,
“भाजपा मौन और गुंडे मुखर। दिल भर आता है, आंखें शर्म से झुक जाती हैं। आखिर क्या हो गया है मेरे मध्य प्रदेश को? सरेआम एक बेटी पर फब्तियां कसी जाती हैं, परिजन लफंगों को रोकते हैं तो हमला कर दिया जाता है।”

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पीड़ित परिवार को कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।



