CG निकाय चुनाव 2025: बस्तर से सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और रायगढ़ तक ईवीएम में खराबी, मतदान प्रभावित, मतदाता परेशान

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया, लेकिन कई जिलों में ईवीएम मशीनों में खराबी के कारण मतदान बाधित हो गया, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई जिलों में ईवीएम खराब, मतदान प्रभावित
जगदलपुर, बिलासपुर, सूरजपुर, वाड्रफनगर, रायगढ़ और रायपुर समेत कई जगहों पर ईवीएम मशीनों के हैंग और तकनीकी खराबी की शिकायतें सामने आईं। बटन दबाने में दिक्कतें आने के कारण मतदाता परेशान हो गए। कांकेर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा में ईवीएम खराब होने से मतदान आधे घंटे से अधिक समय तक रुका रहा।
नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 7 में भी मतदान शुरू होते ही ईवीएम में खराबी आ गई, जिससे वोटिंग रोकनी पड़ी। मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर को सूचना दी गई, जिसके बाद टेक्नीशियन मशीन ठीक करने में जुट गए।
जगदलपुर, रायपुर और बिलासपुर में परेशानी
जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदाता नाराज हो गए। वहीं, रायपुर के विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 और राजेंद्र नगर स्थित द्रोणाचार्य स्कूल मतदान केंद्र में ईवीएम हैंग होने से पिछले आधे घंटे से लोग मतदान करने का इंतजार कर रहे हैं।
बिलासपुर नगर निगम के तारबाहर आत्मानंद स्कूल पोलिंग बूथ में भी सुबह ईवीएम खराब हो गई, जिससे कतार में खड़े मतदाता परेशान हुए। हालांकि, चुनाव दल ने जल्द ही मशीन ठीक करने का दावा किया।
धमतरी में भी मतदान प्रभावित
धमतरी नगर निगम के रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड और आमापारा वार्ड में भी ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं। प्रशासनिक अधिकारियों ने मशीनें जल्द सुधारने के प्रयास शुरू किए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रह सके।
मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की घटनाओं से मतदाताओं में रोष है। चुनाव आयोग और प्रशासन के अधिकारी समस्या को जल्द से जल्द हल करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।



