Maha Kumbh 2025: माघ पूर्णिमा पर योगी की अहम बैठक, क्राउड मैनेजमेंट सख्त – इन वाहनों की एंट्री रहेगी बंद

महा कुंभ 2025 को लेकर माघ पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्राउड मैनेजमेंट प्लान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही कुछ विशेष वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
माघ पूर्णिमा पर CM योगी की सख्त हिदायत – भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश
लखनऊ (शिखर दर्शन) // महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने माघ पूर्णिमा स्नान के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही, पार्किंग स्थलों के सही उपयोग, अवैध वाहनों की एंट्री पर रोक और सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने पर जोर दिया।
माघ पूर्णिमा और संत रविदास जयंती पर विशेष सतर्कता
सीएम योगी ने अधिकारियों को माघ पूर्णिमा और संत रविदास जयंती के दौरान भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगम नगरी में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में ट्रैफिक नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। खासतौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महाकुंभ में विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा मानव समागम है, जहां करोड़ों श्रद्धालु एक साथ आस्था की डुबकी लगाते हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए और मेला क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, अधिक स्पेशल ट्रेन और बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, कौशांबी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, जौनपुर, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, चित्रकूट, महोबा सहित कई जिलों के अधिकारी शामिल हुए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रयागराज की सीमाओं से जुड़े सभी जिलों के डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर व्यवस्था चाक-चौबंद रखें।
- मेला क्षेत्र में अव्यवस्था न फैले, इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा जाए।
- ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की जाए।
- टोल प्लाजा पर अनावश्यक जाम न लगे, इसका ध्यान रखा जाए।
- रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं और ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया जाए।
सीएम योगी ने साफ किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन को महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने का निर्देश दिया।



