चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शोएब अख्तर और हरभजन सिंह में मजाकिया नोकझोंक

नई दिल्ली // चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के बीच यूएई में एक मजाकिया नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया।
ILT20 2025 फाइनल में हुई मजेदार नोकझोंक
वायरल वीडियो ILT20 2025 के फाइनल का है, जहां शोएब अख्तर और हरभजन सिंह मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। वीडियो में हरभजन सिंह यूएई की पारंपरिक ड्रेस पहनकर प्लास्टिक का बल्ला लेकर अख्तर की ओर बढ़ते हैं, जबकि अख्तर गेंद दिखाकर उन्हें चुनौती देते हैं। जैसे ही हरभजन अख्तर के पास पहुंचे, उन्होंने हल्का धक्का देते हुए सीने से सीना टकरा दिया। इस हल्के-फुल्के मजाक ने चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले को लेकर फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है।
2010 एशिया कप का यादगार लम्हा दोहराने की कोशिश
यह पहली बार नहीं है जब हरभजन और शोएब अख्तर आमने-सामने आए हों। 2010 एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी। उसी मैच में गुस्से में आकर हरभजन ने अख्तर की तेज गेंद पर शानदार छक्का जड़ा था। वायरल वीडियो में दोनों दिग्गज उसी यादगार लम्हे को मजाकिया अंदाज में दोहराने का प्रयास कर रहे हैं।
दोस्ती में बदली पुरानी प्रतिद्वंद्विता
अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बार आमने-सामने रहे शोएब अख्तर और हरभजन सिंह अब दोस्त बन चुके हैं। दोनों दिग्गज अब कमेंट्री में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं और अक्सर लाइव शोज में एक-दूसरे के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। शोएब अख्तर ने खुद यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसे भारत और पाकिस्तान के फैंस ने खूब पसंद किया।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की ऐतिहासिक भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें पाकिस्तान ने तीन और भारत ने दो बार जीत दर्ज की है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था। अब 23 फरवरी को दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी, और इस महामुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।