राजिम कुंभ कल्प: स्नान कुंड निर्माण में अनियमितता, जल संसाधन विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप

अभनपुर (शिखर दर्शन) // श्रद्धा, आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत राजिम कुंभ कल्प 12 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, लेकिन आयोजन की तैयारियों में गंभीर लापरवाहियां सामने आ रही हैं। नवापारा के नेहरू घाट पर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए जा रहे स्नान कुंड में बड़े स्तर पर अनियमितताओं की बात सामने आई है। पुराने व सड़ी-गली बोरियों को रेत की नई परत से ढंककर काम पूरा कर दिया गया है, जबकि न तो कुंड की सफाई की गई और न ही उसकी गहराई बढ़ाई गई।
जानकारों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी ठेकेदारों से मिलीभगत कर नई निर्माण सामग्री और गहरीकरण के नाम पर धन गबन करने की साजिश रच रहे हैं। इस तरह की खामियां न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही हैं, बल्कि संभावित दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रही हैं।

जांच और कार्रवाई का दावा
मामले में जल संसाधन विभाग, अभनपुर के एसडीओ आनंद निकोसे ने कहा कि अगर कुंड निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है, तो वह इसकी जांच कराएंगे। उनका कहना है कि कार्य का भौतिक सत्यापन किया जाएगा और जितनी नई सामग्री का उपयोग होगा, उतने का ही भुगतान किया जाएगा। हालांकि, विभाग की ओर से आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आयोजन की गरिमा को लेकर सवाल बरकरार हैं।




