प्रयागराज में महाजाम: हर घंटे पहुंच रहीं 8 हजार गाड़ियां, सड़कें ठप, ट्रेनें खचाखच, यातायात व्यवस्था चरमराई

(शिखर दर्शन के लिए प्रयागराज से विशाल कनौजिया की विशेष रिपोर्ट)
प्रयागराज (शिखर दर्शन) // महाकुंभ के चलते प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। आस्था और श्रद्धा के इस महासंगम में बीते रविवार को ही करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज और आसपास के जिलों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण जाम से जूझ रहा प्रयागराज

पिछले तीन दिनों में प्रयागराज में 15 लाख से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और हर घंटे करीब 8,000 गाड़ियां शहर में प्रवेश कर रही हैं। इससे पूरे शहर में महाजाम की स्थिति बन गई है। लखनऊ, गोरखपुर और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
अब तक 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है। अब तक 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, जबकि 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर चुके हैं। संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, खासकर 12 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान को लेकर भक्तों का आगमन तेज हो गया है।
देश-विदेश की नामी हस्तियां भी पहुंचीं संगम
महाकुंभ में देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां स्नान कर चुकी हैं। अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता और 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

अमृत स्नान के लिए बढ़ रही भीड़
मौनी अमावस्या स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। आगामी 12 फरवरी को अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती बन गया है, हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।
महाकुंभ का आध्यात्मिक आकर्षण बना दुनिया की चर्चा का केंद्र
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की भव्यता पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। देश-विदेश से लोग इस अद्भुत आयोजन का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रशासन और पुलिस महाकुंभ में सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।



