IND vs ENG 3rd ODI: रोहित शर्मा इतिहास रचने से सिर्फ 13 रन दूर, आखिरी वनडे में तोड़ सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 90 गेंदों पर 119 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 12 चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत को मजबूत स्थिति मिली, जबकि इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए।
रोहित शर्मा की इस पारी के साथ ही उनके वनडे करियर में 10,987 रन पूरे हो गए, जिससे उन्होंने राहुल द्रविड़ (10,889 रन) को पीछे छोड़ दिया। अब रोहित के पास वनडे में 11,000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका है। अगर वह अगले मैच में 13 रन और बना लेते हैं, तो वह यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
वनडे में भारत के टॉप स्कोरर:
- सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन
- विराट कोहली – 13,911 रन
- सौरव गांगुली – 11,221 रन
- रोहित शर्मा – 10,987 रन* (चल रहे करियर)
- राहुल द्रविड़ – 10,768 रन
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित की फॉर्म टीम इंडिया के लिए राहत
रोहित शर्मा की इस विस्फोटक पारी से यह साफ हो गया कि वह अब भी मैच विनर खिलाड़ी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ा सकारात्मक संकेत है। 12 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे में वह 11,000 रन पूरे करने के साथ-साथ भारत को सीरीज जिताने की भी कोशिश करेंगे।