शिक्षा एवं रोजगार

शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय  में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता एवं व्याख्यानों का आयोजन

रायपुर : शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के गणित विभाग एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सीजीकौंस्ट) के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता एवं व्याख्यानों का आयोजन किया गया। आज दिनांक 07/02/2025 को पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  इस श्रृंखला में 19/10/2024 को गणित विभाग के छात्र/छात्राओं के द्वारा नुक्कड नाटक, जिसका शीर्षक गांधीजी को जानिये था, तथा 09/11/2024 को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में एकता’ था। राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह का आयोजन 21/12/2024 को बीएचयू, बनारस के प्राध्यापक डॉ. डी. आर. साहू एवं डॉ. एम. एम. त्रिपाठी के व्याख्यानों से प्रारंभ हुआ । दिनांक 01/02/2025 को बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा से समारोह का प्रारंभ हुआ इसके पश्चात वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था ‘आज के परिवेश में भारतीय संविधान सार्थक है’ इसी तातत्मय में पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बी. के. शर्मा का सार्थक उदबोधन हुआ दिनांक 06/02/2025 को अंर्तमहाविद्यालयीन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसका शीर्षक था, ‘प्लेयिंग विथ मैथेमेटिक्स’।  इसी शीर्षक पर आधारित सारगर्भित व्याख्यान पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर के सेंटर फॉर बेसिक साइंस के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गोविंद साहू द्वारा दिया गया। इसी दिवस को ‘मैथेमेटिक्स: द ब्रीज टू इनोवेशन एंड प्रोग्रेस’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। आज दिनांक 07/02/2025 को अंर्तमहाविद्यालयीन लिखित गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें अन्य महाविद्यालयों के छात्रों की प्रतिभागिता रही। इसी दिवस को मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसका शीर्षक था ‘मैथेमेटिक्स आर्टस एंड क्रिएटिविटी’ अंत में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। पुरुस्कार वितरण के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय के भूतपूर्व प्राध्यापक डॉ. जी. एस. सलूजा उपस्थित थे। पुरुस्कार वितरण प्राचार्य महोदय डॉ. अमिताभ बैनर्जी के द्वारा किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय के गणित परिषद के तत्वावधान में आयोजित किये गये। सभी कार्यक्रमों में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर.ए. सिदिदकी, गणित परिषद के प्रभारी डॉ. वर्षा करंजगावकर एवं प्रो. ए. के. आडिल की सक्रिय भूमिका रही सभी कार्यक्रमों में डॉ. महेन्द्र प्रसाद, डॉ. बी.पी. त्रिपाठी, डॉ. एम.एस. गुप्ता एवं अतिथि व्याख्याता गुलाब दास ने सराहनीय योगदान दिये। सभी कार्यक्रमों में गणित परिषद के विद्यार्थियों ने छात्र प्रभारी अध्यक्ष सौरभ सिन्हा, उपाध्यक्ष हर्षा निषाद, सचिव अदिती शुक्ला ने एवं समस्त छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धक प्रदर्शन रहा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button