बस्तर संभाग

नक्सल मुठभेड़ अपडेट: दो शहीद जवानों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया, बालोद और बलौदाबाजार में शोक की लहर

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, दो जवान शहीद, 31 नक्सली ढेर

बीजापुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ मद्देड-फरसेगढ़ बॉर्डर के जंगलों में सुबह शुरू हुई और शाम तक रुक-रुक कर चलती रही.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

इस मुठभेड़ में DRG के हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ध्रुव (बालोदाबाजार) और STF के कांस्टेबल वासित रावटे (बालोद) शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां पुलिस अधिकारी व डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.

शहीद जवानों का परिचय:
🔹 प्रधान आरक्षक नरेश कुमार ध्रुव (पदनाम: प्रधान आरक्षक/836)

  • जन्मतिथि: 19 सितंबर 1982
  • भर्ती: 23 मई 2007
  • शहीद: 9 फरवरी 2025
  • स्थायी पता: गुर्रा, जिला बालोदाबाजार

🔹 आरक्षक वसित कुमार रावटे (पदनाम: आरक्षक/1688)

  • जन्मतिथि: 26 अक्टूबर 1991
  • भर्ती: 12 अप्रैल 2016
  • शहीद: 9 फरवरी 2025
  • स्थायी पता: फागुनदाह, डौंडी, जिला बालोद

31 वर्दीधारी नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार जब्त

सुरक्षाबलों को मद्देड-फरसेगढ़ बॉर्डर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद DRG, STF और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. शनिवार सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जो करीब 3-4 बजे तक चली. इसके बाद 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं.

मौके से AK-47, SLR, INSAS, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई. अनुमान है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं. सुरक्षा कारणों से क्षेत्र में DRG, STF, बस्तर फाइटर्स और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया

मुठभेड़ में DRG कांस्टेबल जग्गू कलमू और STF कांस्टेबल गुलाब मंडावी घायल हो गए, जिन्हें भारतीय वायु सेना (IAF) की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है.

40 दिनों में 65 नक्सली ढेर – IG सुंदरराज पी.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी. ने बताया कि पिछले 40 दिनों में 65 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार और जनता की मंशा के अनुरूप पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में सभी सुरक्षाबल बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित हैं. उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान हमें नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में और मजबूत करेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button