राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल पहुंचेंगी प्रयागराज, त्रिवेणी संगम में करेंगी पावन स्नान

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को प्रयागराज पहुंचेंगी और पवित्र त्रिवेणी संगम में गंगा स्नान करेंगी। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। गंगा स्नान के बाद राष्ट्रपति अक्षयवट और बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगी।
महाकुंभ में जुटे करोड़ों श्रद्धालु, AI से हो रही भीड़ की गिनती
इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। 144 वर्षों में पहली बार ऐसा संयोग बन रहा है कि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं, इसलिए इसे ‘महाकुंभ’ कहा जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या की सटीक गणना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हाईटेक उपकरणों और AI आधारित कैमरों का उपयोग कर रही है।
अब तक कई बड़ी हस्तियां कर चुकी हैं संगम स्नान
महाकुंभ में अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके पूरे मंत्रिमंडल, अखिलेश यादव, बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरीफ खान, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल समेत कई प्रमुख हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं।
महाकुंभ में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लागू कर रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।



