देश के लिए खतरा: सेना की गुप्त जानकारी आईएसआई को बेचते पकड़ा गया नायक

भारतीय सेना का नायक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, पाकिस्तान को बेची सैन्य जानकारियां
पटियाला ( शिखर दर्शन ) // भारतीय सेना के नायक संदीप सिंह को देश की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह महाराष्ट्र के नासिक स्थित सेना की छावनी में तैनात था और लंबे समय से सेना की संवेदनशील जानकारियां लीक कर रहा था। जांच एजेंसियों ने उसे पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया, जहां वह छुट्टी पर आया हुआ था।
व्हाट्सएप से भेजी थी सैन्य छावनियों की तस्वीरें
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संदीप सिंह के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसने नासिक, जम्मू और पंजाब स्थित सैन्य छावनियों की तस्वीरें, सेना के अधिकारियों की तैनाती, जवानों की जानकारी और हथियारों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं आईएसआई को भेजी थीं। सूत्रों के अनुसार, वह इन जानकारियों के बदले 15 लाख रुपये तक की रकम ले चुका था।
सेना की गंभीर जांच, कई अहम जानकारियां उजागर
सेना और खुफिया एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी सबूत जुटाए। अमृतसर के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल और एसपी (डी) हरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी पहले भी कई अहम जानकारियां लीक कर चुका है। पुलिस ने घरिंडा थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

देशद्रोह के आरोप में होगी सख्त कार्रवाई
संदीप सिंह के खिलाफ देशद्रोह और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि उसने और किन-किन लोगों को संवेदनशील जानकारी बेची है और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। फिलहाल, जांच जारी है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।



