विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

रायपुर : शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस 2024 के आयोजन की कड़ी में 6 फरवरी 2025 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में, इस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय गणित दिवस के थीम गणित, नवाचार और प्रगति का सेतु’ विषय पर एक अन्तर्महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय के छात्रों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ एस के पटेल, डॉ वर्षा ठाकुर एवं डॉ योगेश्वरी पाल, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप, में चं रविशे -कर विवि विश्वविद्यालय के सेन्टर फार बेसिक साइंसेज के गणित के प्राध्यापक डॉ गोविन्द साहू ने मैजिक स्क्व्येरम पर अपना रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर. ए. सिद्दिकी के अतिरिक्त अन्य प्राध्यापक गाण डॉ वर्षा करंजगाँवकर डॉ महेन्द्र प्रसाद, प्रो. के आडिल अतिथि व्याख्याता श्री गुलाब दान एवं मिर्च रिसर्च स्कालर श्री अनुराग वर्गा अतिक एवं बीएम मो एवं एम-एस-सी अणित के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कु. साक्षी तिवारी एवं कु. कंचन पाण्डे ने किया । अंत में विभागाध्यक्ष डॉ आर. ए. सिद्दीकी ने सफल धन्यवाद सापित किये।
प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ने प्रथम, एम एस-सी द्वितीय सेमेस्टर की तिवारी एवं साझी तिवारी एवं अदिति शुक्ला ने तथा बी-जमती चतुर्थ सेमेस्टर के योगेश्वर साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किये।
