साईंस कालेज रायपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह का आयोजन

रायपुर : शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय से, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को समर्पित राष्ट्रीय गणित दिवस’ के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 1 फरवरी 2025 को महाविद्यालय स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।। जिसमे विभिन्न प्रतिभागियों ने पथ विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे। पं. रविशंकर सेवानिवृत्त एवं रविशंकर विश्वविद्यालय के के पूर्व विभागाध्यक्ष गणित विभाग के पूर्व डॉ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। प्रतियोगिता में महा विद्यालय के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सविता सिंह, हिन्दी के प्राध्यापक डॉ भुवाल सिंह ठाकुर एवं अर्थशास्त्र की प्राध्यापक डॉ हबलानी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य एस. के. पटले महाविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आर ए. सिद्दिकी प्राध्यापकगण डॉ बी पी त्रिपाटी, डाँ वर्षा करंजगाँवकर, डॉ एम एस गुप्ता, डॉ. महेन्द्र प्रसाद प्रो. अशोक आडिश, अतिथि व्याख्याता गुलाबराय, छात्र समिति के सौरभ सिन्हा, राहुल यादव, गोपाल जाल एवं बीएम मी एवं एम एस सी गणित के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में बी एस सी पढ्टम सेमेस्टर की कुसुम साहू ने प्रथम, एम. एस सी गणित द्वितीय सेमेस्टर की साक्षी तिवारी एवं अदिति शुक्ला ने द्वितीय एवं एमएस सी. गणित द्वितीय सेमेस्टर के तन्मय दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के अंत में डॉ. वी के शर्मा ने आशीर्वाचन के रूप में अपने उद्गार व्यक्त किये तथा विभागाध्यक्ष डॉ. आर. सिद्दिकी ने धन्यवाद सापित किये ।
