गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के घनी आबादी वाले कैलाशपुरी इलाके में मंगलवार शाम एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। धमाके की तेज आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और सड़क पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है, जहां एक मकान में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग फैल गई। मकान सड़क किनारे स्थित था और उसके आसपास कई दुकानें व अन्य मकान भी थे, जिससे आग फैलने की आशंका बनी हुई थी। तेज धमाके से आसपास के लोग दहशत में आ गए।
हालांकि, दमकल विभाग और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मकान को भारी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।