होटल और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा, 7 लड़कियां समेत 12 गिरफ्तार

कोरबा (शिखर दर्शन) // कोरबा पुलिस ने शहर में अवैध देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 7 महिलाओं समेत कुल 12 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। दोनों स्थानों पर चल रही अनैतिक गतिविधियों की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
छापेमारी में चौंकाने वाला नजारा
पुलिस की टीम जब इन ठिकानों पर पहुंची, तो होटल और स्पा सेंटर के कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में लोग मिले। कुछ संदिग्ध हालात में मौजूद थे, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया।

राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर से गिरफ्तारी
पुलिस की छापेमारी में राज होटल से 4 पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए, जबकि सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और एक महिला संदिग्ध स्थिति में मिले। इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौजूद थीं।

महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली
पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार की गई महिलाओं में कुछ सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर से आई हुई थीं। इससे यह स्पष्ट हुआ कि इस गोरखधंधे का नेटवर्क राज्य के बाहर तक फैला हुआ है।
कोरबा पुलिस की सख्त कार्रवाई
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि लंबे समय से शहर में अवैध गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।



