महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब: बसंत पंचमी पर 2.23 करोड़ ने किया अमृत स्नान, अब तक 40 करोड़ पार

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस पावन अवसर पर 2 करोड़ 23 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य स्नान किया। गुरुवार को शाम 6 बजे तक 71.74 लाख श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके थे। अब तक महाकुंभ में स्नान करने वालों की कुल संख्या 40 करोड़ को पार कर गई है।
अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं पुण्य स्नान
महाकुंभ अभी जारी है और इसमें 19 दिन शेष हैं। आयोजकों के अनुसार, आगामी दिनों में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। विशेष रूप से 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का अमृत स्नान होने वाला है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
इन हस्तियों ने भी किया महाकुंभ में स्नान
अब तक कई प्रतिष्ठित हस्तियां महाकुंभ में संगम स्नान कर चुकी हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कवि कुमार विश्वास, बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरीफ खान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित अन्य गणमान्य शामिल हैं।
इसके अलावा, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा सहित कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या इसे विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन बना रही है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की आस्था का यह महासंगम और भव्य होने वाला है।



