दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल की हार, बीजेपी की 27 साल बाद वापसी

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार मिली है। नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 3,182 वोटों से हराया। इसके साथ ही दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वापसी हो रही है।

भाजपा को 48, आप को 22 सीटें

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि AAP 22 सीटों तक सिमट गई है। कांग्रेस इस बार भी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही।

भाजपा का वोट शेयर 9% बढ़ा, AAP को 10% का नुकसान

इस चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में 9% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि AAP को 10% का नुकसान झेलना पड़ा। कांग्रेस भले ही सीट नहीं जीत सकी, लेकिन उसने अपने वोट प्रतिशत में 2% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

40 सीटें बढ़ीं, AAP को भारी नुकसान

2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार 40 सीटों की बढ़त के साथ पार्टी ने शानदार वापसी की है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ, जिससे उसकी सरकार गिर गई।

AAP दफ्तर में सन्नाटा, अंदर से लगा ताला

चुनाव परिणाम के बाद AAP कार्यकर्ताओं में भारी निराशा देखी गई। पार्टी के मुख्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और अंदर से ताला लगा दिया गया है। सिर्फ पार्टी के कुछ पदाधिकारियों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई है, जबकि मीडियाकर्मियों को बाहर ही रोक दिया गया।

दिल्ली की 9 हॉट सीटों का हाल

सीटAAP प्रत्याशीबीजेपी प्रत्याशीनतीजा
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्माबीजेपी जीती
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहबीजेपी जीती
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीAAP जीती
बाबरपुरगोपाल रायअनिल कुमारAAP आगे
शकूर बस्तीसत्येंद्र जैनकरनैल सिंहबीजेपी आगे
मालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायबीजेपी आगे
ग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायबीजेपी आगे
ओखलाअमानतुल्लाह खानमनीष चौधरीAAP आगे
पटपड़गंजअवध ओझारवींद्र सिंह नेगीबीजेपी आगे

कालकाजी से आतिशी ने दर्ज की जीत

AAP की नेता आतिशी ने कालकाजी सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराकर पार्टी के लिए राहत भरी खबर दी है।

दिल्ली चुनाव में आए इस बड़े उलटफेर के बाद राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!