एलओसी पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई: 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर, कुख्यात BAT का आतंकी भी शामिल

जम्मू-कश्मीर (शिखर दर्शन) // भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए घुसपैठियों में पाकिस्तान की कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) का एक आतंकी भी शामिल है। इस ऑपरेशन में सेना ने 2 से 3 पाकिस्तानी सैनिकों को भी ढेर कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना 4-5 फरवरी की रात को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई। पाकिस्तानी घुसपैठिए भारत की चौकी पर घात लगाकर हमला करने की फिराक में थे, लेकिन भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए उनकी साजिश को नाकाम कर दिया।
BAT टीम पाकिस्तानी सेना की विशेष इकाई है, जो भारतीय जवानों पर छिपकर हमला करने के लिए जानी जाती है। इससे पहले भी यह टीम एलओसी पर हमले कर चुकी है। इस बार भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को पाकिस्तान की इस विशेष टीम का समर्थन प्राप्त था, लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी घुसपैठियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।
भारतीय सेना के इस साहसिक अभियान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोई भी दुश्मन सीमा पार से देश में घुसपैठ करने की हिमाकत नहीं कर सकता।



