महाकुंभ में फिर लगी आग: शंकराचार्य मार्ग के पंडाल जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

प्रयागराज //महाकुंभ नगर (शिखर दर्शन) // महाकुंभ में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग में भीषण आग लग गई, जिससे कई पंडाल जलकर खाक हो गए। दमकल की गाड़ियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
तीसरी बार लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, आग सेक्टर-18 और 19 के बीच के इलाके में लगी थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं और राहत कार्य किया गया।
पहले भी हो चुकी हैं आग की घटनाएं
इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में झूंसी छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच आग लगी थी, जिसमें कई टेंट जलकर खाक हो गए थे। वहीं, 19 जनवरी को भी शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी थी, जो सिलेंडर ब्लास्ट के बाद फैल गई थी। इस आग में दो दर्जन से अधिक टेंट जल गए थे।
लगातार हो रही आग की घटनाओं से श्रद्धालुओं और मेले में मौजूद प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चिंता बन गई है। अधिकारियों ने आग की घटनाओं की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।