नक्सलियों की बर्बरता: सरपंच प्रत्याशी की घर में घुसकर हत्या, दंतेवाड़ा में दहशत

दंतेवाड़ा (शिखर दर्शन) // नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेलते हुए दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में सरपंच प्रत्याशी की निर्मम हत्या कर दी। गुरुवार देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच नक्सलियों ने जोगा बारसे के घर में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, जोगा बारसे की हत्या का कारण पंचायत चुनाव को माना जा रहा है। एएसपी आरके बर्मन ने घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नक्सली बस्तर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों की बढ़ती सक्रियता से बौखलाए हुए हैं। वर्चस्व खोने के डर से वे ग्रामीणों को डराने और आतंक का माहौल बनाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
गौरतलब है कि दो दिनों में नक्सलियों ने इलाके में दो लोगों की हत्या कर दी है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी दहशत है। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन तेज कर रहे हैं।