लेजेंड 90 क्रिकेट लीग: छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की धमाकेदार जीत, दिल्ली रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से लेजेंड 90 क्रिकेट लीग का आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए दिल्ली रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। मैच से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने डांस और म्यूजिकल ग्रुप के साथ रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दिल्ली रॉयल्स की तेज शुरुआत, गुणाथिलिका और टेलर का दमदार प्रदर्शन
गुरुवार शाम 7 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में दिल्ली रॉयल्स के कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। ओपनर दनिस्का गुणाथिलिका ने 33 गेंदों में तेजतर्रार 73 रन बनाए, जबकि अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने नाबाद 39 रनों का योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के गेंदबाजों में कलीम खान और सिद्धार्थ कौल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके। कलीम ने 3 ओवर में 22 रन दिए, जबकि सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 40 रन खर्च किए। अभिमन्यु मिथुन ने भी 1 विकेट हासिल किया।
नेगी और गुरुकिरत की अर्द्धशतकीय पारियों से मिली छत्तीसगढ़ को जीत
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम ने संयमित शुरुआत की और अंत तक बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 14.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में पवन नेगी और गुरुकिरत सिंह मान की अर्द्धशतकीय पारियां अहम रहीं। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

आज होंगे ये मुकाबले
लीग के अगले मुकाबले में 7 फरवरी को शाम 4 बजे राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स आमने-सामने होंगे, जबकि शाम 7 बजे गुजरात सेम्प आर्मी और बिग बॉयज के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।