सीएम साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का चुनावी दौरा, अंबिकापुर-बिलासपुर में रोड शो आज

कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 19 फरवरी तक रद्द, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 4 गुंडों पर जिला बदर की कार्रवाई
रायपुर (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज चिरमिरी, अंबिकापुर और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और आमसभाएं करेंगे। सीएम साय सुबह 11:10 बजे मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पहुंचेंगे और चिरमिरी के अमरकुंज क्रीड़ा स्थल डोमन हिल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:35 बजे अंबिकापुर में रोड शो और आमसभा करेंगे, जबकि शाम 4:50 बजे बिलासपुर पहुंचकर रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री रात 9 बजे रायपुर लौटेंगे।
इधर, उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी आज रायगढ़ और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 2 बजे रायगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे और शाम 4 बजे बिलासपुर में रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद वे देर शाम रायपुर लौटेंगे।
कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 10 से 19 फरवरी तक रद्द
बिलासपुर रेलवे मंडल ने थर्ड लाइन कनेक्टिविटी वर्क के चलते कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।
- 22648 तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली)-कोरबा एक्सप्रेस: 10, 13 और 17 फरवरी को रद्द रहेगी।
- 22647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस: 12, 15 और 19 फरवरी को रद्द रहेगी।
चार बदमाशों पर जिला बदर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी शामिल
बिलासपुर कलेक्टर ने जिले के चार गुंडा बदमाशों को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है, जिसमें युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज हैं। राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।



