लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच होगा पहला मैच

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’ का शानदार उद्घाटन होने जा रहा है। लीग का पहला मुकाबला शाम 7 बजे दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और शिखर धवन की कप्तानी वाली दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का उद्देश्य अपनी जीत के साथ इस रोमांचक टूर्नामेंट का आगाज करना होगा, जिससे एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है।
यह लीग 6 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 7 टीमें खिताब की दौड़ में शामिल होंगी। दिलचस्प बात यह है कि इस लीग के सभी मैच 90 गेंदों (15 ओवर) के होंगे। मैच से पहले शाम 5 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के सितारे जैसे तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना और संगीतकारों विशाल मिश्रा, सोनू निगम, और हार्डी संधू की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। छॉलीवुड के कलाकार भी समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे।
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स में घरेलू सितारे भी चमकेंगे
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रमुख क्रिकेटर भी शामिल हैं। टीम में सीनियर खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह जैसे खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरेंगे।
कितनी कीमत पर मिलेंगे टिकट?
क्रिकेट मैच का आनंद उठाने के लिए टिकट बुक माय शो से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। टिकट की कीमत ₹100 से लेकर ₹1250 तक है, और विभिन्न स्टैंड्स के लिए अलग-अलग कीमतें निर्धारित की गई हैं:
- अपर स्टैंड: ₹100 – ₹150
- लोअर स्टैंड: ₹250, ₹500, ₹750
- प्लैटिनम सीट: ₹1250
टीम स्क्वाड्स
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स:
सुरेश रैना (कप्तान), सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवोन कूपर, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायडू, अमित वर्मा, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम
दिल्ली रॉयल्स:
शिखर धवन (कप्तान), लेंडल सिमंस, दनुष्का गुनाथिलका, एंजेलो परेरा, सहार्द लुंबा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रयाद एमरिट, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, सुमित नरवाल, परविंदर अवाना



