मध्यप्रदेश
ब्रेकिंग: शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट घायल, जानिए पूरा मामला

शिवपुरी (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ, जब भारतीय वायुसेना का मिराज फाइटर जेट अनियंत्रित होकर सुनारी चौकी क्षेत्र में एक खेत में जा गिरा। हादसे से पहले दोनों पायलट पैराशूट की मदद से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन एक पायलट घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के पीछे तकनीकी गड़बड़ी या बैलेंस बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते विमान में आग लग गई, जिसे काबू करने का प्रयास किया गया।
