हेडिंग: हाफिज सईद के बेटे तल्हा ने कश्मीर को ‘आजाद’ कराने की दी धमकी, भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने 5 फरवरी को लाहौर में आयोजित कश्मीर एकजुटता दिवस पर एक भड़काऊ भाषण दिया। इस भाषण में तल्हा ने कश्मीर को भारत से “किसी भी कीमत पर आजाद” कराने की कसम खाई और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
तल्हा ने मोदी को “शैतान” करार देते हुए आरोप लगाया कि वे हाफिज सईद की छवि को जानबूझकर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। तल्हा ने प्रधानमंत्री मोदी को चेतावनी देते हुए कहा, “कश्मीर मुसलमानों का है और हम इसे आपसे छीन लेंगे।”
इस दौरान, तल्हा ने पाकिस्तान सरकार से अपने पिता हाफिज सईद की रिहाई की मांग की और कहा कि अगर हाफिज सईद दोषी नहीं हैं, तो उन्हें जेल में क्यों सजा दी जा रही है। उसने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने को मोदी का दुष्प्रचार बताया।
बता दें कि तल्हा ने 2024 में पाकिस्तान के आम चुनाव में लाहौर के एनए 122 क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह हार गए थे। तल्हा को चुनाव में 2041 वोट मिले थे।
हाफिज सईद, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में 1950 में जन्मे थे, 2008 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 164 लोग मारे गए थे। अमेरिका ने 2012 में हाफिज पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया था और वह कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहा है।
हाफिज सईद को कई मामलों में सजा हो चुकी है, और वह वर्तमान में पाकिस्तान की जेल में बंद है।