आराध्या बच्चन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती, गूगल और कई वेबसाइटों को नोटिस

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // बॉलीवुड स्टार किड आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने अपने स्वास्थ्य को लेकर झूठी खबरें फैलाने के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में नई याचिका दायर की है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने गूगल समेत कई अन्य वेबसाइटों को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।

झूठी खबरों पर रोक की मांग
आराध्या बच्चन के वकील ने कोर्ट को बताया कि कुछ अपलोडर्स अब तक पेश नहीं हुए हैं और उनका बचाव करने का अधिकार समाप्त हो गया है। इससे पहले भी आराध्या ने अपने बारे में भ्रामक जानकारी प्रकाशित करने पर रोक लगाने की अपील की थी।
बच्चन परिवार ने जताई नाराजगी
बच्चन परिवार ने अपनी नाबालिग बेटी की निजता और स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया है। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि जो पक्षकार अदालत में पेश नहीं हुए, वे अब अपना पक्ष रखने का मौका खो चुके हैं।
पहले भी लग चुकी है रोक

2023 में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने आराध्या बच्चन के स्वास्थ्य से जुड़ी झूठी खबरों पर रोक लगाई थी। कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि कोई भी बच्चा, चाहे वह सेलिब्रिटी हो या आम नागरिक, सम्मान और सुरक्षा का हकदार है। किसी भी नाबालिग के बारे में झूठी खबरें फैलाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।



