लीजेंड्स 90 लीग का आगाज कल से: रायपुर में जुटेंगे दिग्गज खिलाड़ी, ओपनिंग सेरेमनी में सितारों का जलवा

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 6 फरवरी से लीजेंड्स 90 लीग की मेजबानी करने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 17 फरवरी तक चलेगा, जिसमें 6 टीमों के 60 से अधिक दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। आज सभी खिलाड़ी रायपुर पहुंचेंगे, जबकि संभवतः छत्तीसगढ़ और दिल्ली की टीम शाम को अभ्यास करेगी।
आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में दर्शकों को भव्य आयोजन देखने को मिलेगा। इस दौरान तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, सोनू निगम, विशाल मिश्रा और हार्डी संधू जैसे बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे।

90 बॉल फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट
लीजेंड्स 90 लीग में क्रिकेट का नया फॉर्मेट देखने को मिलेगा, जिसमें प्रत्येक मैच 15 ओवर (90 बॉल) का होगा। अधिकांश दिनों में डबल-हेडर मुकाबले खेले जाएंगे—पहला मैच शाम 4 बजे से 7 बजे तक और दूसरा मैच रात 7 बजे से 10 बजे तक होगा। हर टीम कुल 6 मैच खेलेगी, जिसके बाद क्वालीफायर और 17 फरवरी को ग्रैंड फिनाले होगा।

टिकट बुकिंग और एंट्री व्यवस्था
दर्शकों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है, वहीं स्टेडियम में भी ऑफलाइन टिकट उपलब्ध होगी। इस बार स्टेडियम में खाने की सुविधा नहीं रहेगी, लेकिन दर्शक अपने साथ पानी ला सकते हैं। टिकटों की कीमत 100 रुपए से 1000 रुपए तक रखी गई है, जिससे अधिक से अधिक दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकें।
लीजेंड्स 90 लीग के लिए स्टेडियम की तैयारियां जोरों पर हैं। मैदान की घास कटाई से लेकर लाइटिंग सिस्टम तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों और सितारों की परफॉर्मेंस का शानदार अनुभव मिलने वाला है।