समस्या का समाधान नहीं, तो वोट भी नहीं: वैशाली टॉवर के 38 परिवारों ने किया चुनाव बहिष्कार
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // नगर निगम चुनाव को लेकर वैशाली टॉवर के रहवासियों ने बड़ा कदम उठाया है। वार्ड क्रमांक 44, शंकर नगर स्थित इस कॉलोनी के 38 परिवारों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। कारण—बाउंड्रीवाल टूटने से पैदा हुई सुरक्षा समस्या, जो शिकायतों के बावजूद अब तक अनसुलझी बनी हुई है।
नाराज रहवासियों का ऐलान—नेताओं का प्रवेश वर्जित
रहवासियों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने कॉलोनी की बाउंड्री तोड़ दी, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। रेलवे सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त निरीक्षक आर.जे. मिश्रा पर अवैध रूप से बाउंड्री तोड़ने का आरोप है, जिसकी शिकायत 14 अगस्त और 27 सितंबर 2023 को की गई थी। छह महीने पहले सीमांकन हुआ, लेकिन रिपोर्ट अब तक लंबित है।
इससे नाराज होकर रहवासियों ने कॉलोनी के गेट पर बैनर टांग दिया, जिस पर साफ लिखा है—”यहां नेताओं का प्रवेश वर्जित है।” उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जब तक उनकी समस्या हल नहीं होती, वे न तो किसी उम्मीदवार को कॉलोनी में घुसने देंगे और न ही मतदान करेंगे।
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर स्थित वैशाली टॉवर के 38 परिवारों ने इस बार नगर निगम चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। रहवासियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने उनकी कॉलोनी की बाउंड्री तोड़ दी, जिससे सुरक्षा संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। इसको लेकर पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
रहवासियों ने आरोप लगाया कि रेलवे सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त निरीक्षक आर.जे. मिश्रा ने अवैध रूप से बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। इसकी शिकायत 14 अगस्त 2023 और 27 सितंबर 2023 को की गई थी। नायब तहसीलदार के पास सीमांकन कराने के लिए आवेदन भी दिया गया, लेकिन छह महीने बाद भी रिपोर्ट नहीं आई। बीते डेढ़ सालों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
राजनीतिक दलों का प्रवेश वर्जित, समस्या हल नहीं हुई तो नहीं करेंगे मतदान
नाराज रहवासियों ने कॉलोनी के गेट पर चुनाव बहिष्कार का बैनर टांग दिया है, जिसमें लिखा है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित है। कॉलोनीवासियों ने साफ कहा है कि चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं के लिए गेट नहीं खोला जाएगा। जब तक उनकी सुरक्षा संबंधी समस्या का समाधान नहीं होता, वे मतदान नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि यह टॉवर भाजपा की महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के घर के पास स्थित है, लेकिन अब तक इस मुद्दे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे रहवासियों में नाराजगी बढ़ गई है।