सीएम साय की बैठक आज, निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा

रायपुर (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। यह बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्रालय में विभिन्न कार्यालयीन कार्यों का निपटारा करेंगे और फिर शाम 5:20 बजे सीएम हाउस लौटेंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त करेंगे निकाय चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण
राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह आज सरगुजा और सूरजपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और दोनों जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे, जबकि 15 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से कराए जाएंगे।



