प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़: संगम नोज पर मची अफरा-तफरी, कई लोग घायल , कुछ लोगों की मौत की आशंका, राहत-बचाव कार्य जारी

प्रयागराज (शिखर दर्शन) // महाकुंभ में बुधवार देर रात संगम नोज के पास भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच हुई। चश्मदीदों के अनुसार, कुछ लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अफवाहों के चलते श्रद्धालु घबराकर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थिति संभालने के लिए 50 से अधिक एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया। सुरक्षा कारणों से संगम नोज क्षेत्र को सील कर दिया गया है, जहां अब केवल साधु-संतों को स्नान की अनुमति दी गई है। प्रशासन के अनुसार, हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं।
एनएसजी कमांडो ने संगम क्षेत्र के जेटी के आसपास सुरक्षा घेरा बना लिया है। साथ ही, शहर में ड्यूटी पर तैनात अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को संगम की ओर भेजा गया है। बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
घटना अमृत स्नान से पहले हुई, जिससे संत समाज ने अपना स्नान स्थगित कर दिया है और कई संत-महात्मा वापस लौट रहे हैं।
इस बीच, कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी अकांक्षा राणा ने बताया कि संगम नोज पर बैरिकेडिंग टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा, “इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है।”

घायलों को शीघ्र उपचार दिलाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। स्वरूप रानी अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में घायलों को भर्ती कराया जा रहा है। महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल से आई तस्वीरों में कई घायलों को जमीन पर पड़े देखा गया है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।



