राजधानी रायपुर में BJP का शक्ति प्रदर्शन: मीनल चौबे ने 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरा, मंत्री नेताम और सांसद बृजमोहन सहित हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद

रायपुर नगर निगम चुनाव: भाजपा की नामांकन रैली में उमड़ी भारी भीड़, मीनल चौबे ने भरा नामांकन

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने पार्टी के सभी 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ विशाल रैली निकालकर शहर का भ्रमण किया और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत भाजपा के हजारों कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

- भाजपा की नामांकन रैली में जनता का भारी समर्थन
नामांकन रैली का स्वागत शहर के विभिन्न चौराहों पर जनता ने किया और जैसे-जैसे रैली नामांकन स्थल की ओर बढ़ी, वैसे-वैसे विभिन्न वार्डों से लोग रैली में शामिल होते गए। इस मौके पर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ भाजपा के कई पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया। - महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे का संदेश
मीनल चौबे ने इस चुनाव को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा, “हमारे माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया है। भाजपा परिवार ने मुझ पर भरोसा जताया है और हम वादा करते हैं कि रायपुर शहर को एक सुंदर शहर बनाकर रहेंगे। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से परेशान जनता के लिए महिला सशक्तिकरण, रोजगार और अंतिम पंक्ति तक योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।” - मंत्री रामविचार नेताम का बयान
मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि भाजपा की प्रत्याशी मीनल चौबे भारी मतों से चुनाव जीतेंगी और विकास की चाबी भाजपा के पास होगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के महापौरों ने रायपुर के विकास को रोक दिया था, लेकिन अब विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ेगा। - सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “इस रैली की भीड़ भाजपा के प्रति जनता के भारी समर्थन को दर्शाती है। इस बार भाजपा रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बनाएगी। पिछली सरकार ने जनता को धोखा दिया था, अब इसका हिसाब इस चुनाव में लिया जाएगा।” - विधायक राजेश मूणत का बयान
रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा, “हमारा वनवास खत्म होगा और रामराज आएगा। कांग्रेस ने रायपुर की जनता को लूटा, लेकिन अब इस शहर को एक नई दिशा मिलेगी। कांग्रेस का दिवाला निकल चुका है।” - भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव का बयान
भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, “आज की नामांकन रैली ने यह साबित कर दिया है कि हम लाखों मतों से जीतने वाले हैं। हमारे सभी वार्डों में पार्षद भी चुनाव जीतेंगे और महापौर भी हम ही बनाएंगे।”

पिछले चुनाव की स्थिति
गौरतलब है कि पिछले नगर निगम चुनाव में कड़ा मुकाबला था, जिसमें कांग्रेस के एजाज ढेबर ने महापौर पद पर जीत हासिल की थी। 2019 के चुनाव में भाजपा ने 29, कांग्रेस ने 34 और सात निर्दलीय पार्षदों ने चुनाव जीते थे। इस बार भी यहां मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।



