खूनी आशिक: दो बच्चों की मां से हुआ प्यार, महिला के मना करने पर उसकी गला रेतकर कर दी हत्या

रामगढ़ (शिखर दर्शन) // जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में पागल हुए एक युवक ने महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना चक्रवाली गांव की है, जहां 29 वर्षीय मंजू देवी की हत्या आरोपी आलमारी मिस्त्री अफसर अंसारी ने की। आरोप है कि महिला ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे नाराज होकर उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
मृतका मंजू देवी दो बच्चों की मां थी और हाल ही में उसने भारत माला परियोजना के तहत जमीन के बदले मुआवजे के रूप में पैसे प्राप्त किए थे। इस पैसे के बाद महिला ने आरोपी से दूरी बना ली थी, जिससे वह आक्रोशित हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए हैं।
घटना के दिन मृतका अपने पति कलेन्द्र मुंडा और बच्चों के साथ चोपादारू मेला देखने गई थी। मेला देखकर जब पति वापस घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि मंजू देवी का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और किचन खून से सना हुआ था। इस घटना से परिवार और गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका के परिवार का कहना है कि वे आरोपी से कभी भी खतरे की उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन अब उनके दिल में गहरे दर्द के साथ यह घटना हमेशा रहेगी।



