मध्य प्रदेश में महाकुंभ जा रहे यात्रियों के साथ दर्दनाक सड़क हादसे, 9 लोग घायल, 3 की मौत

मध्य प्रदेश के दो जिलों में सड़क हादसों ने एक बार फिर लोगों को झकझोर दिया। सागर और सिवनी में हुए ये हादसे महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के साथ हुए, जिसमें 9 लोग घायल हो गए और 3 की मौत हो गई।

सागर में ट्राले से टकराई कार, 3 की मौत, 3 घायल

सागर ( शिखर दर्शन ) // सागर। जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के मसुरहाई तिराहा के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार ट्राले से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन में सवार 6 लोगों में से 3 की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लोग धार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। दुर्घटना के बाद, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। शवों को दरवाजे को काटकर निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिवनी में यात्री बस की खड़े ट्रक से भिड़ंत, आधा दर्जन घायल
सिवनी ( शिखर दर्शन ) // नेशनल हाईवे 44 पर देर रात बंजारी घाट के पास एक यात्री बस, जो कन्याकुमारी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी, खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से सभी को छपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ये हादसे उस वक्त हुए जब दोनों वाहन महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे, जिससे यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैल गई।




