एमपी में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का भौतिक सत्यापन शुरू: 12 बिंदुओं पर जानकारी दी, अवैध कब्जे हटाए जाएंगे

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश में वक्फ बोर्ड की 14,986 संपत्तियों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया गया है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) ने सरकार से वक्फ संपत्तियों से जुड़ी 15 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। इनमें से 12 बिंदुओं पर वक्फ बोर्ड ने जानकारी दे दी है।
एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड के मुताबिक, उनकी 90 प्रतिशत संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है, और इस संबंध में पूरी जानकारी जेपीसी को सौंप दी गई है। बाकी के 3 बिंदुओं पर जानकारी राजस्व विभाग को देने की प्रक्रिया जारी है, क्योंकि वक्फ बोर्ड और राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में कुछ अंतर पाया गया है।

भौतिक सत्यापन के बाद अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस सत्यापन के माध्यम से वक्फ संपत्तियों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा और सही कब्जेदारों का पता लगाया जाएगा।
खड़गे के बयान पर MP के मंत्री का पलटवार
राकेश सिंह ने खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों को लेकर कोई विशेष कार्यक्रम नहीं रखा गया है, ना ही हज या मुस्लिम त्योहारों के लिए कोई योजना बनाई गई है।



